भागलपुर, जून 28 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र की रत्तीपुर बैरिया पंचायत के बैरिया गांव वार्ड सात में गुरुवार देर रात जनार्दन मंडल के घर में आग लग गई। इसके बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बड़ी संख्या में लोग उठकर घरों से बाहर आए और आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद फायर ब्रिगेड को फोन पर ग्रामीणों ने सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। लेकिन तब तक घर का सामान सब कुछ जलकर राख हो चुका था। पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि बिजली की शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लगी है। आग लगने से घर का सारा सामान पूरी तरह जल गया है। प्रशासन से पीड़ित ने सहायता की मांग की है। अंचलाधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि घटना का मूल्यांकन राजस्व कर्मचारी को भेजकर कराया जाय...