सीतामढ़ी, मार्च 9 -- पिपराही। थाना क्षेत्र के अभिराजपुर बैरिया गांव में शनिवार को मिट्टी काटने की सूचना पर पहुंची खनन विभाग की टीम पर हमला किया गया। लेकिन टीम के भाग जाने से किसी को नुकसान नही हुआ। खनन निरीक्षक रितिक कुमार श्रीवास्तव के आवेदन पर थाना में एफआईआर की गई है। जिसमें जेसीबी तथा अज्ञात 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। खनन निरीक्षक ने बताया कि सूचना मिली थी कि बैरिया गांव में अवैध खनन किया जा रहा है। तभी छापेमारी के लिए खनन हो रहे स्थल पर गया। खनन विभाग की टीम को देखते ही जेसीबी तथा ट्रैक्टर चालक भाग गया। इस दौरान दोनों वाहन की जांच की जा रही थी। तभी एक दर्जन लोग हाथों में लाठी डंडा लेकर पहुंचे और हमला कर दिया। हमलावरों की संख्या ज्यादा देखते हुए सुरक्षा को लेकर वहां से भागना पङा। लौटते हुए रास्ते में पिपराही थाना पुलिस म...