मधुबनी, अक्टूबर 7 -- बाबूबरही। बढ़ते जलस्तर ने बैरिया सहित आसपास गांव के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। कमला बलान पूर्वी बांध पर बसे बैरिया के ग्रामीणों ने रविवार की रात पूरी तरह जागकर बिताई। सुरक्षा के लिए बालू से भरे बोरे लगाते रहे। पिछले वर्षों में हुए कटाव और बांध में मिट्टी के बदले बालू के अत्यधिक उपयोग होने की वजह से बांध कमजोर है, जिससे इस बार खतरा और बढ़ गया है। हालांकि, अभी तक किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन लोग सतर्क हैं। यदि बांध में कटाव होता है, तो बाबूबरही के सतघारा, बैरिया, अंधराठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के डेबहार और आसपास की कई पंचायतों के गांवों में भारी तबाही होगी। ग्रामीण प्रशासन से बांध की मरम्मत और सुरक्षा कार्य में तेजी लाने की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...