लखनऊ, नवम्बर 1 -- गौतमपल्ली में शुक्रवार देर रात बैरियर से टकरा कर बाइक सवार डीजे आपरेटर की मौत हो गई। युवक दोस्तों के साथ पार्टी कर लौट रहा था। तभी 1090 चौराहे पास चटोरी गली के पास हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मोबाइल व बाइक नंबर से उसकी शिनाख्त कर परिजनों को अवगत कराया। इंदिरानगर इलाके के जरहरा निवासी 31 वर्षीय शनि गौतम स्काई विज कंपनी में डीजे ऑपरेटर था। शुक्रवार रात ऑफिस के दोस्तों के साथ पार्टी में गया था। वहां से लौटने के दौरान करीब 3 बजे शनि बाइक से अकेले चटोरी गली की तरफ चला गया। जहां लामार्टिनियर स्कूल के पास बैरियर में टकरा गया। वहां मौजूद गार्ड प्रमोद यादव आवाज सुनकर पहुंचा तो शनि गंभीर हालत में पड़ा था। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। उसके भाई संजय न...