सोनभद्र, फरवरी 22 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद शक्तिनगर थाना क्षेत्र के एमपी- यूपी बार्डर पर दुद्धिचुआ स्थित जिला पंचायत बैरियर पर लाठी डंडे से पिटाई का मामला थाने पहुंचा है। लाठी से मारने पीटने का वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने एक को हिरसात मे लेकर जांच शुरू कर दी है।जानकारी कें मुताबिक जिला पंचायत वसूली को लेकर जिला पंचायत बैरियर पर तैनात कर्मी से एक अन्य युवक से मारपीट हो गयी ।पुलिस ने तरछा, गाजीपुर निवासी संदीप यादव पुत्र विनोद यादव की तहरीर पर हिमालय चौहान और अभिषेक के खिलाफ गाली गलौज व मारपीट का मामला दर्ज कर विवेचना मे शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...