हल्द्वानी, सितम्बर 9 -- हल्द्वानी। मंगलवार सुबह करीब 12 बजे वनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग गेट के बैरियर पूरी तरह से न उठ पाने के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। ट्रेन के गुजरने के बाद गेटमैन ने बैरियर को ऊपर उठाने का प्रयास किया, लेकिन बैरियर पूरी तरह से ऊपर नहीं उठ सका। इसके बाद गेट पर तैनात अन्य कर्मचारियों और पुलिस की मदद से बैरियर को ठीक करने की कोशिश की गई, लेकिन तब भी समस्या बनी रही। काफी प्रयासों के बाद रेलवे कर्मचारियों ने स्थिति को नियंत्रित कर बैरियर को पूरी तरह ठीक किया। इस दौरान यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा, जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...