हरिद्वार, अगस्त 21 -- हरिद्वार, संवादादता। किसानों की ओर से बैरिकेड उखाड़ने के बाद आगे बढ़ने पर पुलिस ने लाठियां फटकारनी शुरू कर दीं। देखते ही देखते अफरा-तफरी का माहौल बन गया और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठी पड़ते ही किसानों में भगदड़ मच गई। इस दौरान कई किसान चोटिल भी हो गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बल प्रयोग सिर्फ स्थिति संभालने के लिए किया गया। इसके बावजूद भी कई किसान टोल प्लाजा पर ही डटे रहे और वहीं धरना शुरू कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...