दरभंगा, जुलाई 27 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। कुशेश्वरस्थान में सावन की तीसरी सोमवारी की संभावित भीड़ को लेकर न्यास के पदाधिकारियों ने शनिवार को जायजा लिया। न्यास समिति के अध्यक्ष सह बिरौल एसडीओ शाशांक राज व उपाध्यक्ष सह एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने सदस्यों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने शिवगंगा के अलावा गजेन्द्र नारायण सिंह धर्मशाला में लगी बैरिकेडिंग को और मजबूत बनाने का निर्देश दिया। उपाध्यक्ष सह एसडीपीओ श्री तिवारी ने थाना अध्यक्ष अंकित चौधरी को शिवगंगा में आपदा मित्र को नाव पर तीनों कोने में रखने का निर्देश दिया। सिपाही को भी तैनात रखने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...