कानपुर, जुलाई 20 -- कानपुर। गंगा बैराज से तीसरे दिन रविवार को शहर में जलापूर्ति शुरू हो सकी। फिर भी आधा शहर पूरे दिन पानी के इंतजार में रह गया। रावतपुर व नौबस्ता क्षेत्र की जलापूर्ति का जल निगम का दावा खोखला साबित हुआ। हालांकि, फूलबाग क्षेत्र को सुबह ही पानी मिल गया था। बिजली संकट के चलते 18-19 जुलाई को जलापूर्ति गंगा बैराज से बाधित हो गई थी। 19 जुलाई की शाम तक बिजली फॉल्ट सही हुआ तो कंपनीबाग से फूलबाग की जलापूर्ति रविवार सुबह शुरू हो गई। दूसरी तरफ कंपनीबाग से रावतपुर-नौबस्ता की जलापूर्ति पाइप लाइन की मरम्मत के चलते ठप रही। शनिवार को जल निगम के अधिकारियों का दावा था कि रावतपुर व नौबस्ता क्षेत्र की जलापूर्ति शुरू कर देंगे, लेकिन पाइप लाइन की मरम्मत का काम रविवार दोपहर बाद पूरा हो सका। लिहाजा, शाम से जलापूर्ति सामान्य हो सकी।

हिंदी हिन्दुस...