बिजनौर, जुलाई 10 -- बीमारी आहत युवक ने हरेवली बैराज पर गंगा में कूदकर जान देने की कोशिश की। गनीमत रही कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की उस पर नजर पड़ गई और उसे गंगा में कूदने से पहले ही खींच लिया। हरेवली बैराज पर बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित युवक दानिश पुत्र सिराजु 25 वर्ष निवासी अफजलगढ़ ने हरेवली स्थित बैराज से गंगा में कूद कर जान देने की कोशिश की। इससे पहले की वह ऐसा कर पाता, बैराज ड्यूटी पर कर्मचारियों सोनू एवं सीटू की उस पर नजर पड़ गई। कर्मचारियों ने नदी में कूदने जा रहे दानिश को दौड़ कर पकड़ लिया। युवक ने बताया कि वह काफी दिनों से किडनी की बीमारी से परेशान है। किडनी के लगभग खत्म होने के कारण आत्महत्या करने के इरादे से गंगा में कूदने जा रहा था। बैराज कर्मचारियों ने उसे बचा लिया। सूचना पर पुलिस भी मौके ग...