रिषिकेष, जून 9 -- बैराज जलाशय में सोमवार को एक युवक का शव मिला। बैराज कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची और शव को जलाशय से बाहर निकाला। शव को लक्ष्मणझूला पुलिस के सुपुर्द किया गया है। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि युवक की उम्र करीब 35 वर्ष प्रतीत हो रही है। पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए एम्स की मोर्चरी में रखवाया है। लक्ष्मणझूला थाना के एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि स्थानीय स्तर पर भी युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...