सीतामढ़ी, अक्टूबर 8 -- बैरगनिया। बैरगनिया में बरसात के साथ बागमती, लालबकेया की तबाही से पचटकी,बराही, हसीमा, लारदेह, जमुआ, मड़पा, पताही, चकवा, परसौनी, जोडियाही के खेतों में लगी फसलें जहा बर्बाद हो गयी है। कई दर्जन,कच्चे व फूस के घर गिर चुके है। दर्जनों परिवार रिंग बांध पर शरण लेकर जीने को विवश है। सीओ रंजीत कुमार कहते है कि रिंग बांध पर शरण ले रखे परिवारों के बीच तीरपाल दिया जा रहा है वहीं क्षतिग्रस्त घर,गिरे घर को चिन्हित करने का काम कराया जा रहा है,सरकार द्वारा निर्धारित सहायता उन परिवारों को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने एक सवाल पर कहा कि जिनके फसल बर्बाद होते रहे है या हुए है उन्हें फसल क्षति का मुआवजा मिलना तय है।बहरहाल प्रखंड के कई गांव में आवागमन का रास्ता तक ठप है लोग तंग तबाह है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...