उरई, दिसम्बर 29 -- उरई। रेल यात्रियों की सुरक्षा में दिन रात जुटे रहने वाले उरई आरपीएफ कर्मियों के लिए रेलवे कालोनी परिक्षेत्र में बैरक बनाई गई है। करीब पौने दो करोड़ से बनी बैरक में किचिन से लेकर बाथरुम, रुम, बरामदा आदि की सुविधा की गई है। 2025 में शुरूहुआ काम दिसंबर तक समाप्त हो गया है। पर अभी भी पेटिंग का काम चल रहा है। आईओडब्लू ने कई बार तेजी के साथ काम पूरा करने के निर्देश दिए। पर ठेकेदार की सुस्त कार्यशैली की वजह से काम लेट हो गया। बैरक में अभी भी रंगाई पुताई का काम बचा है। इस वजह से उसकी शुरूआत होने में देरी हो गई है। जबकि रेल सुरक्षा बल के कर्मचारी वर्षों पुरानी बैरक में अव्यवस्थाओं के बीच रहने को मजबूर हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...