गाज़ियाबाद, सितम्बर 16 -- मोदीनगर। मुरादनगर थानाक्षेत्र के गांव रेवड़ा रेवड़ी निवासी महिला मेवा देवी अपने पुत्र रविन्द्र और अजब सिंह के नाम पर मोदीनगर तसहील में गिफ्ट डीड के तहत बैनामा कराने आई थी। महिला ने वोटर आईडी पहचान पत्र के रूप में लगाई। रजिस्ट्री कार्यालय में तैनात कर्मचारी ने बैनामा करने से इनकार कर दिया। आरोप है कि बैनामा कराने के लिए 40 हजार रुपये का सुविधा शुल्क मांगा। महिला ने इस संबंध में उपजिलाधिाकरी अजीत सिंह से शिकायत की है। उपजिलाधिकारी का कहना है कि मामला की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...