बस्ती, दिसम्बर 6 -- बस्ती। रुधौली पुलिस ने बैनामा के नाम पर पैसा हड़पने के मामले में केस दर्ज किया है। संतकबीरनगर के दुधारा थानांतर्गत उरारा शहीद निवासी रामशंकर ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि रुधौली थानाक्षेत्र के पोखरभिट्टी में पिच रोड पर तीन बिस्वा जमीन आरोपी जगदीश के पिता के नाम से खतौनी में दर्ज है। आरोप है कि जगदीश और अजय कुमार ने चार रुपये प्रति बिस्वा के हिसाब से तीन बिस्वा जमीन का सौदा 12 लाख रुपये में जनवरी 2025 में दर्ज किया है। इसके बाद विभिन्न तिथियों में कुल सात लाख 79 हजार 300 ऑनलाइन अजय कुमार और उनके पिता जगदीश को दिया। अगस्त 2025 में ढाई लाख रुपये और दिया। इस तरह कुल दस लाख 29 हजार तीन सौ रुपये दे दिया। शेष रुपया बैनामा करने के समय देने की बात हुई थी। रुपये लेने के बाद जमीन का बैनामा करने से इंकार कर दिया। जब पैसा वापस...