लखनऊ, मई 21 -- मोहनलालगंज, संवाददाता। छह साल पहले जमीन का बैनामा कराने के बाद रियल एस्टेट कम्पनी ने कब्जा नही दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बलिया जिले के शोभा छपरा निवासी प्रतिमा सिंह व सिंपल सिंह ने 20 सितंबर 2018 को अस इंफ्रा लैंड डेवलेपर्स से जमीन का बैनामा कराया था। कंपनी ने रजिस्ट्री तो कर दी लेकिन जमीन पर कब्जा नहीं दिलाया। प्रतिमा सिंह की तहरीर पर पुलिस ने प्रापर्टी डीलर अनिल सिंह, रियल एस्टेट कंपनी के एमडी अनिल कुमार सिंह व विक्रेता विपिन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...