संभल, अगस्त 4 -- कैलादेवी थाना क्षेत्र के चाचू नागल की मढैंया निवासी अजयपाल ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। पीड़ित का कहना है कि उससे एक व्यक्ति ने दस लाख रुपये में एक बीघा जमीन का सौदा तय किया। 50 हजार रुपये देकर बैनामा करा लिया, और शेष साढ़े नौ लाख रुपये देने के लिए टालमटोल करने लगा। दो अगस्त को आरोपी व उसके साथियों ने गाली-गलौज की और घर में घुसकर गाली-गलौज की। पीड़ित ने मुख्यमंत्री से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और रकम दिलाने की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...