महाराजगंज, सितम्बर 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अमवा गांव निवासी मुर्तुजा अंसारी के साथ ठगी हुई है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पिपरिया गांव निवासी आरोपी ने नहर पटरी के बगल में तीन डिसमिल जमीन का बैनामा कराने का वादा कर उससे दो लाख 27 हजार रुपये ले लिया। लेकिन तय समय सीमा बीत जाने के बाद भी न तो जमीन का बैनामा कराया और न ही पैसा वापस किया। पीड़ित मुर्तुजा अंसारी का कहना है कि आरोपी ने भरोसा दिलाया था कि जल्द ही रजिस्ट्री कर दी जाएगी। लेकिन अब वह बार-बार आनाकानी कर रहा है। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि आरोपी खुलेआम डराने-धमकाने पर उतारू है। पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है कि मामले की जांच कर उन्हें न्याय दिलाया जाए और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर...