चंदौली, फरवरी 20 -- पीडीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी मार्ग पर स्थित ट्रांसफार्मर के समीप गुरुवार की सुबह नौ बजे बैनर लगा रहे युवक को करंट लग गया। इस दौरान युवक करेंट लगने से सीढ़ी से नीचे गिर गया। आसपास के लोगों ने झुलसे युवक को निजी अस्पताल भेजा, जहां उपचार चल रहा है। वाराणसी का रहने वाला 25 वर्षीय विक्की गुरुवार की सुबह एक निजी कंपनी का बैनर पोस्टर लगा रहा था। इस दौरान वह गल्ला मंडी जीटी रोड पर स्थित ट्रांसफार्मर के समीप पोल पर सीढ़ी लगाकर पोस्टर लगाने लगा। इसी दौरान करेंट की चपेट में आ गया और झुलस कर नीचे गिर गया। इसकी जानकारी होने पर आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने निजी अस्पताल में भेजा, जहां उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...