मुंगेर, अक्टूबर 7 -- धरहरा,एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही स्थानीय प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया है। सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। निर्वाची पदाधिकारी ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार के सरकारी भवनों, सार्वजनिक स्थलों तथा मुख्य मार्गों पर लगाए गए बैनर-पोस्टर और होर्डिंग्स को तत्काल हटाएं। सोमवार को ही प्रखंड मुख्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों से कई बैनर-पोस्टर हटाए गए। प्रशासनिक टीम ने पूरे क्षेत्र में अभियान चलाकर आचार संहिता के पालन की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान धरहरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह भी ...