अल्मोड़ा, मई 1 -- अल्मोड़ा। पुलिस का जगह-जगह जागरूकता अभियान जारी है। इसके तहत थानाध्यक्ष महिला थाना जानकी भंडारी के नेतृत्म में इंदिरा भट्ट, माया देवी ने एनटीडी के लोगों को बैनर व पोस्टरों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव बताए। इस दौरान सार्वजनिक स्थलों पर पंपलेट चस्पा किए गए। लोगों को साइबर ठगी, हेल्पलाइन नंबर, यातायात नियम, नवीन कानून आदि की भी जानकारी दी गई।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...