दरभंगा, अक्टूबर 7 -- लहेरियासराय। जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद शहरी और ग्रामीण इलाकों में राजनीतिक दलों की ओर से लगाए गए बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। डीएम कौशल कुमार ने सभी प्रखंड और नगर निकाय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी सरकारी भवन, सार्वजनिक स्थल या सड़क किनारे किसी पार्टी या नेता की प्रचार सामग्री दिखाई नहीं देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होते ही राजनीतिक प्रचार से जुड़ी सभी सामग्री को तुरंत हटाना आवश्यक है। निर्देश मिलते ही नगर निगम और विभिन्न प्रखंडों के कर्मी सड़कों, बाजारों और चौक-चौराहों पर लगे पोस्टर-बैनर हटाने में जुट गए हैं। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई के बाद शहर का नजारा पूरी तरह बदल गया है। जहां कुछ दिन पहले तक हर चौक-चौराहे और बिजली के खंभों पर नेताओ...