देवघर, अप्रैल 9 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के बैद्यनाथपुर अवस्थित पानी टंकी के पास मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। एक कार अचानक सड़क किनारे नाली में चली गई। हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कार का चालक तेज रफ्तार में था और कार संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क से उतरकर नाली में गिर गई। घायल लोगों को तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया गया। वहां दोनों का इलाज कराया गया। हालांकि दोनों की स्थिति सामान्य होने के कारण भर्ती नहीं किया। दोनों घायलों को हल्की चोटें आईं हैं। मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी है। गाड़ी चालक व मालिक ने स्थानीय लोगों के सहयोग से क्रेन की मदद से गाड़ी हटवा ली। लोगों के अनुसार जहां घटना हुई वहां सौकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...