गया, नवम्बर 19 -- प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैताल में बुधवार को साइंस लैब का उद्घाटन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार चौधरी तथा मध्य विद्यालय नवादा के प्रभारी प्रधानाध्यापक आनंद कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया। प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि विज्ञान विषयों की पढ़ाई लैब में प्रैक्टिकल के माध्यम से किए जाने से बच्चों में विज्ञान के प्रति अत्यधिक रुचि बढ़ेगी। उन्होंने सभी बच्चों को लैब में अधिक समय देने के लिए प्रेरित किया। लैब का इंचार्ज रसायन विज्ञान की शिक्षिका उजमा तसनीम एवं गणित के शिक्षक डा सच्चिदानंद सिंह को बनाया गया। इस कार्यक्रम में हिंदी के शिक्षक दयानंद तिवारी, डॉ आलोक रंजन पाठक, शिखा कुमारी, दिनेश कुमार, आदित्य राज, राकेश कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...