शामली, नवम्बर 27 -- टीचर्स कॉलोनी स्थित दानवीर कर्ण कॉन्वेंट स्कूल में चौथे दिन की खेल प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठ तक छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं क्रिकेट मैच, बैडमिंटन, कैरम आदि में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किए। चौथे दिन के खेले गए बैडमिंटन छात्र वर्ग में प्रणव कक्षा 8 प्रथम स्थान, आकिब कक्षा 7 द्वितीय स्थान व लविश कक्षा 7 तृतीय स्थान पर रहें। कैरम छात्रा वर्ग में इसला कक्षा 8 प्रथम स्थान, तनिष्का कक्षा 6 द्वितीय स्थान व काव्य कक्षा 8 तृतीय स्थान पर रही। शतरंज छात्र वर्ग में समर कक्षा 7 प्रथम स्थान, केविन राज कक्षा 7 द्वितीय स्थान व प्रतीक वर्मा कक्षा 6 तृतीय स्थान पर रहे। क्रिकेट मैच का फाइनल शुक्रवार को होगा। कार्यक्रम में संयम शर्मा, जगदीश चौहान, अमृत गोयल, आदित्य राज, मनीष वर्मा, शीशपाल सिंह, अवनीश सैनी, दीपिका गु...