हाथरस, अक्टूबर 12 -- एनकाउंटर पर उठे सवाल, घायल के समर्थन में सैकड़ों लोगों ने किया थाने का घेराव - कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव सुसावली के निकट एनकाउंटर को लेकर उठ रहे सवाल - घायल हुए युवक के परिवार के लोगों के साथ तमाम लोगों को लेकर थाने पहुंचे - लूट के प्रयास के आरोप बताये जा रहे गलत, व्यापारी पर खाद के बताए जा रहे तीन लाख रुपये हाथरस, संवाददाता। मुरसान पुलिस के एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए घायल आरोपी के समर्थन में सैकड़ों लोगों ने शनिवार को थाने का घेराव किया। व्यापारी द्वारा लगाए जा रहे लूट के प्रयास के आरोप गलत बताया। आरोप है व्यापारी पर खाद के तीन लाख रुपये हैं। उसने खुद को बचाने के लिए यह नाटक किया है। पुलिस के एनकाउंटर में घायल युवक के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए हैं। परिजनों ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताया है। ...