साहिबगंज, मई 8 -- साहिबगंज। साहिबगंज जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की बैठक डॉ मोहन मुर्मू की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम नीलिमा पैलेस होटल में हुई। बैठक में ईस्ट जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 के सफल आयोजन, वित्तीय प्रबंधन, स्कैनर डोनेशन रशीद का ज्यादा से ज्यादा वितरण के लिए टीम का गठन किया गया l बीते दिनों साहिबगंज जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के नाम को लेकर किये जा रहे दुष्प्रचार आदि की सूचना बगैर पक्ष जाने प्रचारित करने पर चर्चा करते कानूनी कारवाई करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए अधिवक्ता नरेंद्र कुमार को कानूनी नोटिस आदि जारी करने को निर्देशित किया गया। बैठक में संजय सिन्हा,दिनेश कुमार, ऐलविश नश्कर, अंकित कुमार, नंद किशोर शर्मा, आदित्य कुमार, हरेंद्र कुमार, रवि भगत, मनीष दीवान, विकास यादव, केविन नशकर, शुभम तिवारी, पंकज गौड़, सचिव जय कृष्ण शर्मा आद...