गाज़ियाबाद, फरवरी 21 -- गाजियाबाद, संवाददाता। सुशीला बालिका इंटर कॉलेज में चल रहे 26वें चौधरी छबीलदास बैडमिंटन टूर्नामेंट में शुक्रवार को सभी वर्गों के निर्णायक मुकाबले खेले गए। जिसमें अंडर-17 वर्ग में भावना और अंडर-19 में चंचल विजेता बनी। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ अनुपम भारद्वाज ने बताया कि दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में कई लड़कियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट परिचय दिया। शुक्रवार को अंडर-17 समेत अन्य वर्ग के एकल और डबल के फाइनल मैच खेले गए। अंडर-17 के फाइनल में भावना यादव और मेजबान कॉलेज की छात्रा मुस्कान के बीच कांटे का मैच खेला गया, जिसमें भावना ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।अंडर-19 में एकल वर्ग में चंचल ने तनु कश्यप को मात देकर जीत हासिल की। अंडर-19 के डबल में तनु और चंचल की जोड़ी ने बाजी मारी। वही, इसके अलावा शिक्षिका वर्ग में ख...