चाईबासा, मई 21 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा बिरसा मुंडा इंन्डोर स्टेडियम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 दिनों समर कैंप लगाया गया है। इस समर कैम्प का उद्घाटन प्रशिक्षु जिला पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार , पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अशोक जोशी एवं पूर्व राज्य स्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी सह झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के पूर्व संयुक्त सचिव एवं पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव भरत कुमार सेठिया के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस समर कैंप में जिले के कुल 24 खिलाड़ी भाग ले रहें हैं, जिसमें 17 बालक और 7 बालिकाएं सम्मिलित हैं। इस उद्घाटन समारोह में राज्य स्तरीय पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी श्री सेठिया, के द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के दौरान खेल के गुर सिखाए गए । इस समर कैंप का मुख्य ...