देवरिया, अगस्त 10 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। उप नगर के तहसील गेट के समीप एक 36 वर्षीय युवक शनिवार को दिन में साढ़े चार बजे के करीब बैठा हुआ था। वह अचानक जमीन पर गिर गया। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेमपुर लाए, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद युवक के पॉकेट से मिले मतदाता कार्ड से उसकी पहचान भाटापाररानी थाना क्षेत्र के महाइचपार गांव निवासी धर्मेन्द्र (36) पुत्र अवधबिहारी के रूप में पुलिस ने शिनाख्त की। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की कार्रवाई में जुटी हुई हैं। कोतवाल सुनील कुमार ने बताया कि एक युवक तहसील गेट के समीप एक दुकान के पास बैठा था अचानक बैठें ही जमीन पर गिर गया। वहां के लोगों ने इस...