प्रयागराज, नवम्बर 17 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सीएम डैश बोर्ड की समीक्षा बैठक से गायब रहने वाले अधिशासी अभियंता यूपीसिडको का जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने वेतन रोकने का निर्देश दिया, साथ ही स्पष्टीकरण मांगा। संगम सभागार में समीक्षा बैठक में डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी पर नाराजगी जाहिर कर उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया। बिजली विभाग के नोडल अधिकारी अमर सिंह ने शहरी क्षेत्र में खराब विद्युत आपूर्ति होने के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी। जिस पर डीएम ने आगे से बैठक में मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता को उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएनडीएस-10 कार्यदायी संस्था की ओर से समेकित विद्यालय के कुछ हिस्से में कार्य की गुणवत्ता खराब मिलने पर उसे तोड़कर फिर बनाने के लिए कहा। सिटी स्कैन की कुल 2797 संख्या के सापेक्ष 2790 रिपोर्ट...