मैनपुरी, जून 21 -- डीएम अंजनी कुमार सिंह ने दिव्यांग मतदताओं के लिए गठित जिला स्तरीय मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक ली। बैठक से गायब जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रंजना शुक्ला, डीपीआरओ डा. अवधेश सिंह, बीएसए दीपिका गुप्ता का तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विधानसभा वार वोटर लिस्ट में शामिल होने से वंचित दिव्यांगजनों के नाम प्राथमिकता के आधार पर सूची में शामिल किए जाएं। डीएम ने कहा कि जिनके नाम मतदाता सूची में है लेकिन नामों की मैपिंग नहीं हुई है उनके नामों की मैपिंग बीएलओ करा दें। बूथों पर दिव्यांग वोटरों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। मैनपुरी की मतदाता सूची में 350497 मतदाताओं के सापेक्ष 3223, भोगांव में 347958 मतदाताओं के सापेक्ष 3473, किशनी में 314558 मतदाताओं के सापेक्...