घाटशिला, अक्टूबर 6 -- घाटशिला, संवाददाता। धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत जुनबुनी क्लब भवन में ग्राम प्रधान, घाट परगना, तरफ परगना, मांझी बाबा, पारगाना, बुद्धिजीवी तथा पंचायत मौदाशोली, चुकीपाड़ा, जुनबनी पूर्वी मुसाबनी एवं राऊताड़ा एवं कानास के प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के मुख्य रुप से प्रधानमंत्री सेतु योजना के तहत पुल निर्माण, सोनाखुन को मुसाबनी से जोड़ने हेतु मौजा जूनबनी टोला सुकरीगाड़िया के समीप सुवर्णरेखा नदी पर पुल का निर्माण, रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर निर्माण, सोनाखुन से डोभा जूनबनी मार्ग के रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर,व्यावसायिक बैंक की स्थापना, सोनाखुन में किसी एक राष्ट्रीयकृत - निजी बैंक की शाखा खोली जाए, सिंचाई परियोजनाएँ सुवर्णरेखा एवं खरसती नदी पर एक-एक उठाव सिंचाई योजना स्थापित की जाए, जिससे लगभग 300 एकड़ उपजा...