मुरादाबाद, मई 1 -- ठाकुरद्वारा। सीएचसी में चिकित्साधीक्षक डॉ. राजपाल सिंह ने एएनएम और आशाओं को संबोधित करते हुए संस्थागत प्रसव पर बल दिया। टीकाकरण में लापरवाही न करने के लिए भी दिशा निर्देश दिए। सीएचसी में गुरुवार को आशाओं और एएनएम को नए सेशन को लेकर हेड काउंट सर्वे के लिए दिशा निर्देश देते हुए चिकित्साधीक्षक डॉक्टर राजपाल सिंह ने कहा कि संस्थागत प्रसव करने के लिए हर संभव प्रयास करें। अधिक से अधिक डिलीवरी और ऑपरेशन राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराए जाएं। गर्भवती महिलाओं और शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण और टीडी टीकाकरण करने में भी लापरवाही न करें। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार, सर्जन जुनेद आलम, बीसीपीएम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...