बदायूं, दिसम्बर 8 -- राष्ट्रवादी उद्योग-व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सुरेश चंद्र वार्ष्णेय के प्रतिष्ठान पर सोमवार को संगठन की बैठक आयोजित हुई। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं, संगठन के विस्तार और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। नगर अध्यक्ष सुरेश चंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा, सुविधाओं और समस्याओं के समाधान के लिए व्यापार मंडल लगातार सक्रिय है। बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि नगर में बाजार व्यवस्था, पार्किंग की समस्या और त्योहारी सीजन में सुरक्षा को लेकर जल्द प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। सुगम वार्ष्णेय, अंकित प्रताप सिंह, रमन वार्ष्णेय, महिपाल रस्तोगी, अमित कुमार सिंह, अमित रस्तोगी, मनु सिंह, अजीत प्रताप सिंह, सत्यभान शर्मा, बच्चन वार्ष्णेय, कमल वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...