शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- फोटो 24:::ब्राह्मण संगठन को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई। निगोही, संवाददाता। पतराजपुर में हुई ब्राह्मण समाज की बैठक में संगठन को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई। रविवार शाम हुई इस बैठक में समाज को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर‌ सबने अपने-अपने विचार रखे। पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी हरीशंकर मिश्र ने कहा कि अपने सद्कर्मों कर्मो की बजह से ब्राह्मण समाज का सदा सिरमौर रहा है। मयंक बाजपेई ने कहा कि समाज को एकजुट करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। बैठक में हरीशंकर मिश्र को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,रजनीश वाजपेई -कोषाध्यक्ष,रोहित वाजपेई-नगर अध्यक्ष,अरविन्द शर्मा- उपाध्यक्ष तथा सोनू वाजपेई को मीडिया प्रभारी बनाया गया। इस अवसर पर संगठन से जुड़े तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...