देवरिया, दिसम्बर 29 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के वार्ड नंबर दस स्थित गुरुकुलम प्ले वे स्कूल में रविवार को पत्रकार प्रेस एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा की गई। प्रदेश मंत्री दिलीप मल्ल ने कहा कि पत्रकार का चरित्र समाज के लिए अनुकरणीय होना चाहिए और संगठन के नियमों का पालन कर ही संगठन को सशक्त बनाया जा सकता है। अन्य वक्ताओं ने संगठन की पारदर्शिता, पत्रकारों के हितों और जिम्मेदार पत्रकारिता पर जोर दिया। बैठक में नए सदस्यों का स्वागत किया गया तथा अगली बैठक 11 जनवरी 2026 को प्रस्तावित की गई। इस अवसर पर शैलेश उपाध्याय, मोहित शुक्ला, कामेश वर्मा, प्रवीण मिश्र, गोल्डेन वर्मा, मनौव्वर अंसारी, प्रमोद गुप्ता, राकेश तिवारी, दिलीप सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...