बाराबंकी, सितम्बर 9 -- रामनगर। समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश अभियान के तहत मंगलवार को ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधानों की बैठक हुई। जिसमें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में चर्चा की गई। बैठक में बीडीओ जितेंद्र कुमार, एडीओ कृषि डॉ. दलवीर सिंह, आईएसबी जयराम बाल्मीकि, पंचायत अभय शुक्ला व जेई आरईडी मनीष कुमार, अरुण व्यास ने विभागीय योजनाओं के साथ साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, बिजली, पशुधन, नलकूप, कृषि, बोरिंग सहित कई जनहित की चल रही योजनाओं पर चर्चा की। अब इन्हीं सब योजनाओं के संबंध में प्रधान अपनी ग्राम सभाओं की बैठक में आम जनता को बताकर उनका फीडबैक लेंगे। शासन से नामित नोडल अधिकारी भी किसी ग्राम पंचायत में आकर जन चौपाल करेंगे। जिसमें जनता को सभी विभागों की योजनाओं को बताया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा जनता का फीडबैक मिले, जिससे डाक...