मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- गायघाट,एक संवाददाता। भूसरा में रविवार को गायघाट सामाजिक मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें सुबोध कुमार सिंह को विधानसभा चुनाव में कम मत आने की समीक्षा की गई। बैठक में पुरानी कमेटी भंग की गई। वहीं, 15 जनवरी के बाद नई कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं को पंचायतों में जनसंपर्क कर वहां की समस्याओं के प्रति आवाज उठाने की सलाह दी। बैठक में जिलाध्यक्ष हिमांशु सिंह राजपूत, प्रिंस कुमार, राजा राजपूत, नमो नारायण झा, गोपाल कुमार यादव, रंजन कुमार, देवनारायण झा, ईश्वर देव महतो, उपेंद्र कुंवर, पप्पू कुंवर आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...