सासाराम, दिसम्बर 14 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबू जगजीवन राम मानव कल्याण संस्थान समिति के सदस्यों की बैठक रविवार को कुशवाहा सभा भवन में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने की। बैठक में 16 दिसंबर को बाबू जगजीवन राम स्थल स्थित उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर विजय दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर संस्था के सचिव अरुण कुमार कौशल, दशरथ राम, रौशन कुमार, चंद्रशेखर सिंह, श्याम नारायण, साधु जी, विनय कुमार, बाबूचंद सिंह, शिव कुमार सिंह, रवि देवा, राम अवतार मौर्य, मेघनाथ प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, रवि शंकर सिंह कुशवाहा, डॉ. संतोष कुशवाहा, भोले शंकर सिंह, रविकांत सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...