मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 23 -- साहेबगज, हिसं। नगर परिषद के सभागार में मंगलवार को वार्ड पार्षद संघ की बैठक अध्यक्ष बुलेंद पासवान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी वार्डों में आवास योजना का बराबर आवंटन देने, विकास योजनाओं के कार्य में तेजी लाने, अशोक चौक, ब्रजनंदन चौक, काली मंदिर, वार्ड संख्या एक में सीमा चौराहा सहित पांच जगहों पर हाई मास्ट लाइट लगाने, नगर निकाय के सौंदर्यीकरण के तहत सभी पोलों पर तिरंगा लाइट लगाने, ब्लॉक कैंपस में पार्क का निर्माण कराने, रेलवे स्टेशन के समीप बस स्टैंड का निर्माण कराने, ऑटो स्टैंड का निर्माण संबंधी मांगों के क्रियान्वयन का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में प्रियंका कुमारी, आकाश कुमार, मो. भिखारी, अनिल कश्यप, किरण चौधरी, मिथलेश देवी, प्रशांत कुमार प्रिंस, माधवी मुकुल समेत कई वार्ड पार्षद मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्...