अल्मोड़ा, सितम्बर 16 -- अल्मोड़ा। पूर्व सैनिक लीग की मंगलवार को बैठक हुई। 28 सितम्बर को रानीखेत स्थित सोमनाथ मैदान में होने वाली रैली पर चर्चा की गई। कहा कि इसमें प्रतिभाग करने वाले पूर्व सैनिक व वीरांगनाएं 20 सितम्बर तक अपना विवरण दें। इसके अलावा साइबर क्राइम को लेकर भी जागरूक किया। यहां अध्यक्ष दिनेश चंद्र तिवारी, पूरन सिंह मेहता, पूरन चंद्र लोहनी, मोहन सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह साही, सुधीर कुमार जोशी, आशीष कुमार वर्मा, मोहन सिंह अल्मियां रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...