मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- गायघाट। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को राजस्व महा अभियान की सफलता को लेकर बैठक हुई। सीओ शिवांगी पाठक ने बताया कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले अभियान के तहत भूमि रिकॉर्ड में सुधार, नामांतरण, उत्तराधिकार, बंटवारा आदि महत्वपूर्ण कार्य किये जाएंगे। प्रखंड की सभी 23 पंचायतों में दो-दो बार विशेष शिविर लगाए जाएंगे। घर-घर जाकर पंपलेट व आवेदन प्रपत्र बांटे जाएंगे, ताकि लोगों को अंचल कार्यालय नहीं आना पड़े। बैठक में बीडीओ डॉ. संजय कुमार राय ने पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। प्रमुख श्रवण कुमार सिंह, उपप्रमुख जयप्रकाश सिंह यादव, राजस्व पदाधिकारी उज्ज्वल कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय कुमार, पंचायत समिति सदस्य रीना देवी समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...