मुजफ्फरपुर, जुलाई 20 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। नप वार्ड तेरह स्थित जितेंद्र कुमार के आवास पर रविवार को तैलीक साहू सभा की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद उर्फ लालबाबू ने कहा कि सभी राजनीतिक दल सिर्फ ठगने का काम किया है। हमारे समाज के लोगों को जब लोकसभा या विधानसभा चुनाव में टिकट देने की बात आती है तो सिर्फ सांत्वना देना के अलावा कुछ भी नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में जिले में उनके समाज के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला तो दस अगस्त को मुजफ्फरपुर में होने वाली चेंबर ऑफ कॉमर्स की जिलास्तरीय बैठक में समाज के लोग रणनीति तय कर पूरे जिले में विकल्प के रूप में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर वार्ड पार्षद शशि कुमार गुप्ता, जेपी सेनानी चंद्रिका प्रसाद साहू, जिप सदस्य सीताराम, कार्यकारी अध्यक्ष नाग...