सासाराम, नवम्बर 18 -- परसथुआ, एक संवाददाता। राजद की क्षेत्रीय इकाई की मंगलवार को राधा-कृष्ण मंदिर परिसर में हुई बैठक में पार्टी की हार की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के महासचिव रामअशीष सिंह ने हार के लिए तीन प्रमुख कारण गिनायें। पहला सरकार के द्वारा षड्यंत्र कर दस हजार रूपए का बांटना, पार्टी शीर्ष नेताओं का अतिविश्वास व उत्साह तथा महागठबंधन में समन्वय का अभाव व राजद संगठन में भी कई खामियां भी हार की कारण बनी। कुछ नेताओं ने तेजस्वी यादव को जनता का विश्वास जीतनें के लिए अपनी पूर्व की कार्य योजना में बदलाव करनें की अपील करते हुए कहा की उन्हें जनता के लिए दरवाजें हमेशा खुला रखना होगा। जनता से मिलनें का प्रतिदिन समय निर्धारित करना चाहिए। बैठक का संचालन रवीन्द्र सिंह ने किया। मौके पर उपस्थित लोगों में सुधीर कुमार प्रजापति, अभ...