बगहा, सितम्बर 25 -- रामनगर। प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी जिसमें कई योजनाओं को मंजूरी दी गयी। बैठक कीअध्यक्षता प्रखंड प्रमुख निहारिका नूतन व संचालन बीडीओ अजीत कुमार ने किया। उपस्थित सदस्यों के द्वारा आपूर्ति, कृषि, मनरेगा, राजस्व कई तरह के सवाल उठाए गए। विभागों के अधिकारियों की इस बैठक में अनुपस्थित रहने पर सदस्यों ने कड़ी नाराजगी जतायी।निर्माण श्रमिकों को वस्त्र सहायता के रूप में मिले पांच हजार रुपए में से किसी तरह की वसूली की शिकायत मिलने पर बीडीओ ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। परसौनी पंचायत के मुखिया विजय महतो ने अपने पंचायत में कृषि के लिए लगे अधिकतर ट्रांसफॉर्मर के खराब पड़े रहने का मुद्दा उठाया और ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग की। पंचायत समिति सदस्यों ने वर्ष 2025-26 के लिए अपने क्षेत्र से ...