साहिबगंज, दिसम्बर 17 -- साहिबगंज। जिला अंतर्गत राजस्व विभाग, आपदा प्रबंधन तथा भू-अर्जन विभागान्तर्गत संचालित योजनाओं/कार्यों की मासिक समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में समहरणालय सभागार में आयोजित गई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के विरुद्ध राजस्व प्राप्ति एवं कार्य प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक की शुरुआत में वाणिज्य कर विभाग द्वारा वार्षिक लक्ष्य 9051.00 लाख के विरुद्ध 5891.88 लाख रुपये (65%) राजस्व प्राप्ति की जानकारी दी गई। उत्पाद विभाग ने 51174.54 लाख रुपये की वसूली कर 75.26% लक्ष्य प्राप्त किया। परिवहन विभाग ने 2591.38 लाख रुपये के लक्ष्य के विरुद्ध 67.29% राजस्व वसूली कर बेहतर प्रदर्शन किया। मोटर यान निरीक्षक विभाग ने 231.60 लाख रुपये की वसूली कर 30.24% लक्ष्य प्राप्त किया। नगर निकाय...