झांसी, जनवरी 31 -- झांसी (बरुआसागर), संवाददाता बरुआसागर के मोहल्ला कटरा स्थित नरसिंह मंदिर यादव समाज की बैठक हुई। जिसमे गांव तेंदोल, बाबई सहित अन्य गांवों के यादव बंधुओं ने शिरकत की। बैठक में बुजुर्गों व युवाओं ने एकमत से चली आ रही कुप्रथा को समाप्त करने का आह्वान किया गया। निर्णय लिया गया कि अब मृत्यु भोज बंद होना चाहिए। गांव सारोल के रहीश यादव सारोल ने कहा कि इस संबंध में क्षेत्र के गांव-गांव में समाज की बैठक आयोजित कर उन्हें समझाया जाएगा। किसी परिवार में मृत्यु हो जाने पर उस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट जाता है। कभी-कभी किसी की आकस्मिक मौत भी हो जाती है। ऐसी स्थिति में भी उनको मृत्यु भोज का आयोजन करना पड़ता है। यह समाज में कुप्रथा व्याप्त है। इसको समाप्त होना चाहिए। सभी को इस कुप्रथा को रोकने के लिए आगे आना होगा। इस दौरान बब्लू पचेरिया,र...