लखीसराय, जुलाई 26 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्री विनोद प्रसाद की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 हेतु गठित मीडिया कोषांग की तैयारियों के तहत बैठक जिला जनसंपर्क कार्यालय, लखीसराय में आयोजित की गई। बैठक में नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग द्वारा आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 में मीडिया कोषांग की भूमिका, मतदाता जागरूकता अभियान, और सूचनाओं के प्रभावी प्रसार पर विस्तृत चर्चा की गई। नोडल पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि मीडिया कोषांग द्वारा निर्वाचन से संबंधित सभी सूचनाएं समयबद्ध और पारदर्शी रूप से सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं जनता तक पहुंचाई जाएं। साथ ही, मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, और अन्य माध्यमों का प्रभावी उपयोग करने पर जोर दिया...