अयोध्या, जुलाई 2 -- अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजमार्ग 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के भुगतान आदि के सम्बंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान कहा कि प्रतिकर भुगतान में तेजी लाना सुनिश्चित करें तथा सभी अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी नियमित समीक्षा करते हुए 15 दिन के अंदर भुगतान करना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...